घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करना है तो इस जगह लगाये बांस का वृक्ष

Bamboo tree
घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है Bamboo tree , हेल्थ के जबर्दस्त टिप्स
हिना आज़मी

बैंबू यानी बांस कई काम आता है। बहुत से लघु उद्योग और कुटीर उद्योग इस पर निर्भर करते हैं जैसे- बांस की टोकरियां बनाना, चटाई और बहुत सारी चीजे बांस से बनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांस का वृक्ष ( Bamboo tree ) वास्तु शास्त्र की दृष्टि से हमारे घर के लिए भी बेहद अच्छा माना जाता है।

वजन कम करना हो तो सबसे पहले किचन पर ध्यान देना चाहिए, किचन को सजाकर रखना चाहिए जो भी गैरजरूरी चीजें हैं उन्हें किचन से निकाल दें। अपने किचन में खाने की आवश्यक चीजों को ही रखना चाहिए। किचन अथवा डाइनिंग हॉल जहां भी भोजन करते हैं, वहां दीवारों पर लाइट कलर करवाएं।

Bamboo tree

हम आपको खाने संबंधी आदतों को सुधारने के लिए कुछ अच्छी फेंगशुई टिप्स यानी वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप  हमेशा हेल्थी रह सकते हैं…

भोजन को पहले ईश्वर को समर्पित करें
  • लाल और सफेद कलर से भूख अधिक लगती है। प्लेट और टेबल क्लॉथ का रंग भी वजन को प्रभावित करता है। फेंगशुई के अनुसार, ब्लैक या ब्लू कलर की प्लेट और टेबल क्लॉथ का प्रयोग करने से खाने के प्रति रुचि कम होती है और वजन नियंत्रित रहता है।
  • खाना सामने देखकर सीधा खाना शुरू नहीं कर देना चाहिए, शास्त्रों में कहा गया है कि भोजन को पहले ईश्वर को समर्पित करें, फिर भोजन से संतुष्टि की कामना करने के बाद भोजन करें इससे स्वास्थ्य उत्तम रहता है और अतिरिक्त पेट नहीं भरता है। अतिरिक्त यानि एक्स्ट्रा  भोजन से बचने के लिए डाइनिंग टेबल और किचन में ताजे फल और फूल रखें।




  • रेफ्रीजरेटर और डाइनिंग टेबल के सामने शीशा लगाएं। इस बात का खास ध्यान रखें कि सूर्य की रोशनी किचन और डाइनिंग एरिया में पहुंचे कुछ लोग शीशे के बजाय स्पेक्ट्रम लाइट का प्रयोग भी करते हैं।
  • घर में स्वस्थ लोगों की तस्वीर लगाएं। यह भी स्वस्थ रहने में सहायक सिद्ध होता है ।अगर घर परिवार में खुशहाली नहीं है तो घर में नकारात्मक उर्जा का निवास है तो ऐसी दशा में आप चीनी बैंबू का घर में प्रयोग कर सकते हैं। बैंबू का वृक्ष घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी को बढाता है।
जरा इसे भी पढ़ें :