कहीं आपका दुर्भाग्य आपकी जेब में तो नहीं

Vastu dwara rumal ka upyog
कहीं आपका दुर्भाग्य आपकी जेब में तो नहीं Vastu dwara rumal ka upyog

जी हां, दोस्तों हम आज आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिससे आप शायद पहले रूबरू नहीं थे, क्या आप यह सोच सकते हैं कि रुमाल का भी हमारे जीवन पर असर पड़ता है? हम अक्सर देखते हैं कि कई लोग अपने साथ हमेशा रुमाल रखते हैं, जाहिर सी बात है रूमाल काम भी बहुत आता (Vastu dwara rumal ka upyog) है|

जरा इसे भी पढ़ें : अगर घर में हो रहे झगड़े तो इन उपयो से करे दूर Ghar me ho rahe jhagde

पसीना पोंछने में, खाने के बाद हाथ साफ करने में, जुकाम आदि में रुमाल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन हम आपको बता दें कि इस छोटे से रुमाल से भी आप पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इसका आपके स्वभाव पर भी बहुत असर पड़ता है ,जिससे आपके और आपके परिवार के बीच के रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं। इसके संदर्भ में हमने एक वास्तु सलाहकार श्री शिवनारायण से साक्षात्कार किया तो उन्होंने इससे संबंधित कुछ टिप्स दिए जो इस प्रकार हैंः-

Rumal
1- रुमाल रोज धोना चाहिए वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि प्रतिदिन रुमाल धोकर प्रयोग में लाया जाए अन्यथा स्किनलिटे बाइक्स आंख पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
2- कुछ लोगों को कुछ ना कुछ लिखने का शौक होता है कहीं भी लिखने बैठ जाते हैं ऐसे लोग रुमाल को भी नहीं छोड़ते और यह अशुभ माना जाता है अतः रुमाल पर ना लिखें।

Napkin
3- रुमाल की लेन-देन ना करें ऐसा करना उचित नहीं क्योंकि एक दूसरे के नेगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी भी एक दूसरे को चली जाती है।
4- रुमाल के चटकीले रंगों का प्रयोग मन को शांत करता है अतः हल्के रंगों का प्रयोग करें।
5- हैवी डिजाइनों के रुमाल का प्रयोग ना करें यह नुकसानदेह हो सकता है।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा इसे भी पढ़ें : वास्तु के अनुसार बनाए शौचालय समस्याएं होंगी दूर Toilet made according to Vastu shastra
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कारोबार में पानी है सफलता तो अपनाये ये आसान उपाय Karobar me pani hai safalta