आजम बिना शर्त माफी मांगने को तैयार

नई दिल्ली । बुलंदशहर गैंगरेप मामले को लेकर दिए अपने बयान पर आजम खान बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं। उनके वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आजम के हवाले से कहा कि उनके बयान से पीडिता  को ठेस पहुंची है तो वे बिना शर्त माफी मांगते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को इस पर हलफनामा दाखिल  करने को कहा है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या आजम अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार हैं कि उन्होंने पीड़घ्तिा को दुख पहुंचाया है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गैंगरेप की पीड़िता के मुद्दे पर बयान देने से पहले बयान देने वालों को जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को पीड़घ्तिा को केन्द्रीय विद्यालय में एक महीने के अंदर भर्ती कराने को कहा है और इसका खर्चा यूपी सरकार वहन करेगी। कोर्ट के सहायक फली एस नारी नारीमन ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मसले पर तो आजम के खिलाफ  मामला खत्म हो जाता है लेकिन कोर्ट ने गैंगरेप और रेप जैसे अपराधें पर नेता और मंत्रियों के बयान पर जो प्रश्न उठाये थे वो अभी खत्म नहीं हुए हैं।