जानिए अगर कुत्ते हमला करे दें तो कैसे बचना चाहिए

Dog

पिछले दशक में कुत्तों के हमलों में 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुत्तों के हमलों का शिकार होने वाले ज्यादातर बच्चे थे। एक अमेरिकी नौसेना सेल और लेखक, क्लिंट एमर्सन ने बताया है कि कुत्तों के हमले के मामले में आप किन उपायों से अपनी जीवन को बचा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए कुत्तों का इंसान की मौत या सेहत के बीच क्या संबंध है?

1. अपनी हिफाजत करें: कुत्ता हमला करें तो आप अपनी शर्ट, जैकेट और बैग या पर्स कुत्ते को दें। उम्मीद है कि कुत्ता अब आप पर हमला नहीं करेगा।
जरा इसे भी पढ़ें : घर से कॉकरोच और मच्छर पूरी तरह से खत्म करने का कुदरती नुस्खा

2. अपनी शर्ट उतारे और अपने हाथों के चारों ओर लपेट लें। अब जब भी कुत्ता हमला करके हाथ में दांत मारने की कोशिश करे तो अपना शर्ट लिपटा हुआ हाथ का हिस्सा उसके आगे कर दें, इससे कुत्ते के दांत जल्दी में लगने के बजाय कपड़े पर लगेंगे। लेकिन इस दौरान आप अपने दूसरे हाथ से कुत्ते को सबक सीख सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जानवर पालने वाले व्यक्ति अधिक सेहतमंद लेकिन कैसे?

3. कुत्ता अगर हमला कर दें तो इसकी नाक या थूथून पर मुक्का मारे। नाक या थूथून पर मुक्का मारना इसके शरीर या किसी और चीज पर मुक्का मारने से ज्यादा असर करता है।

4. कुत्तो की पसलियों की जगह भी नाजुक होता है। यहां पर मारने से भी कुत्ते से जल्द जान छुड़ाई जा सकती है।