मुंबई। उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का जोरदार विरोध हर स्तर पर जारी है। अब इस विरोध में सिनेमाघर वाले भी शामिल हो गए हैं। सिनेमा ओनर असोसिएशन ने पाक कलाकारों की फिल्म सिनेमाघरों में न दिखाए जाने का निर्णय लिया है।
सिनेमा ओनर असोसिएशन के अध्यक्ष नितीन दातार ने कहा कि उरी हमले के बाद देशवासियों में पाकिस्तान को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। इसलिए असोसिएशन ने पाक कलाकारों की फिल्म सिनेमाघरों में न दिखाने का निर्णय लिया है। दातार ने कहा कि वह इस तरह की मांग अन्य संगठनों से भी करने वाले हैं। सिनेमा ओनर असोसिएशन के निर्णय की वजह से गुजरात , महाराष्ट्र, कर्नाटक व गोवा में पाक कलाकारों की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं लग सकेगी। बता दें कि उरी हमले के बाद सबसे पहले मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया था, जिससे कई पाक कलाकार भारत छोडने के लिए मजबूर हो गए। इसके बाद सलमान खान ने पाक कलाकारों के प्रति हिमायत दिखाने की कोशिश की , लेकिन उन्हें भी बाद में अपना मुंह बंद करना पड़ा। विग बी अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना के समर्थन में बयान दिया और कहा कि इस समय पूरे देश को सेना के साथ खड़ा रहना चाहिए। इसके बाद सिनेमा ओनर असोसिएशन का निर्णय आया है , जिसका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।