एटीएम वाले हो जाओं सवधान होने वाला हैं ये बदलाव!

पिछले वर्ष नम्बर में नोटबंदी होने के कारण देश में तेजी से कैशलेस होने की तरफ बढ़ रहा है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि निकट भविष्य में एटीएम एंव डेबिट-क्रेडिट कार्ड का चलन बंद होने के संकेत दे दिए हैं। उनका कहना है कि भारत में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रसार को देखते हुये, डिजिटल ट्रांजेक्शन मोबाइल वॉलेट्स एंव बायोमीट्रिक माध्यमों के जरिए ही किए जाएंगे एंव एटीएम, क्रेडिट, डेबिट कार्ड्स का चलन खत्म हो जाएगा। हर लोगों के पास बैंक
अकाउंट हैं एंव उनसे जुड़े डेबिट-कार्ड के अलावा क्रेडिट कार्ड का चलन भी पिछले कुछ वर्ष में बढ  है। एटीएम की सुविधा के चलते बैंक जाने की जरूरत भी कम हो गई है। लेकिन डेबिट एंव क्रेडिट कार्ड के अलावा एटीएम के भी अब उनके गिने-चुने ही दिन बचे हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कहना है कि जिस तेजी से भारत में तकनीक अपना पांव पसार रहा है।

जितनी तेजी से लोग डिजिटल भुगतान को अपना रहे हैं एंव जैसे-जैसे भुगतान के लिए मोबाइल वालेट एंव बायोमीट्रिक के विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं।  इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि बहुत जल्द  डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ ही एटीएम भी गायब हो जाएंगे। भारत तकनीक के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा, भारत में फिजिकल बैंकिंग लगभग खत्म ही चुका है एंव बैंक बेहद तेज गति से व्यापक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि तकनीक भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। उनका कहना है कि भारत में फिजिकल बैंकिंग लगभग खत्म ही है एंव बैंक बेहद तेज गति से व्यापक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। सीईओ कांत का कहना है कि भारतीय देश में आने वाले निवेश पर विपरीत प्रभाव डालने वाले नियम-कानूनों को
समाप्त करता रहेगा।