आतिफ महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड-2020 से सम्मानित

Atif conferred Mahatma Gandhi Global Peace Award -2020

Atif conferred Mahatma Gandhi Global Peace Award -2020

भुवनेश्वर ओड़िसा की महात्मा गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष देश की विभिन्न संस्थाओं व समाजसेवा में बेहतर योगदान करने वाली प्रतिभाओं को महात्मा गांधी ग्लोबल पीस अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है।

इस बार कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर देश की प्रितिभाओ को यह सम्मान दिया गया। जिसमें देहरादून निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता नसीमुद्दीन एडवोकेट के पुत्र उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बहुत कम उम्र में यूथ आइकन बन चुके आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ (Mohd atif ) को कोरोना काल मे समाज सेवा में उनके विशेष योगदान व मानवाधिकारो के हनन को रोकने में उनकी विशेष भूमिका को ध्यान में रखते हुये महात्मा गांधी पीस फाउंडेशन के डायरेक्टर हृषिकेश आचार्य जी द्वारा यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Atif conferred Mahatma Gandhi Global Peace Award -2020

आतिफ ने हृषिकेश आचार्य जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत गोरवन्नित महसूस हो रहा है कि उन्होंने मुझे इस अवार्ड के लायक समझा।

इससे पहले भी आतिफ को समाजसेवा में उनके योगदान व कोरोना महामारी में मानवता की श्रंखला बनाकर लोगो की हर स्तर पर मदद करने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

मानवाधिकार के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य कर रहे

आतिफ राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष व हरीश रावत ब्रिगेड के महासचिव भी है वह पिछले कई वर्षों से मानवाधिकार के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य कर रहे है।

श्री आतिफ ने इस सम्मान को अपने माता पिता ,शुभ चिंतको व देशभक्तों के नाम करते हुए कहा कि इस सम्मान के असली हकदार वही लोगों है जिन्होंने समय समय पर मेरी हौसला अफजाई की और उनकी बदौलत ही ये मुकाम हासिल हो पाया है।

आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ ने इंसानियत के लिए उनके द्वारा चलाई जा रही मुहिम लहू से ज़िंदगी तक जिसमे किसी भी शहर में हास्पिटल में ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर युवाओ द्वारा इंसानियत के नाते अपना लहू देने के लिए हर दम तैयार रहने व इस मुहिम से जुड़ने और इसे आगे बढ़ाने की भी अपील की।

जरा इसे भी पढ़े

‘मोदी जिंदाबाद’ नहीं बोला तो बुजुर्ग गफ्फार को पीटा
वाह रे यूपी पुलिस, जिंदा बेटी के मर्डर में पिता व भाई को भेजा जेल
पत्रकार को सरेआम मारी गोली