जानिए क्यों एयरपोर्ट पर शाहरूख ने अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर लगाई दौड़

Shahrukh khan

मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने दुबई से लौटने पर मीडिया से बचने के लिए सोते हुए अबराम को लेकर दौड़ लगा दी। मशहूर बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों खासकर छोटे बेटे अबराम से बेहद प्यार करते हैं। उनके प्रेम का ये आलम है कि वे अबराम से एक मिनट भी दूर नहीं रह पाते इसके अलावा शूटिंग और अन्य प्रोग्रामों में अबराम को हमेशा अपने साथ रखते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : शाहरूख ने सलमान के बारे में कहा कुछ ऐसा कि आप भी हो जायेंगे shocked

शाहरुख पुत्र मोह में इतने पागल हैं कि उसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। अभी हाल ही में बेटे की सुरक्षा के मद्दे नजर शाहरुख ने एक ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। सुत्रो के अनुसार शाहरुख खान कुछ समय से अपनी नई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के सिलसिले में दुबई में मौजूद थे और कल ही वापस भारत आए, इस दौरे पर फिल्म टीम के अलावा अबराम भी अपने पिता के साथ थे लेकिन दुबई से वापसी पर शाहरुख और अबराहम मीडिया की नजरों में आ गए, अबराम तब शाहरुख के गोद में गहरी नींद सो रहे थे।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर इन बाॅलीवुड स्टार्स को बुलाना है अपनी शादी में देना होगा इतना पैसा

मीडिया प्रतिनिधियों ने जैसे ही किंग खान को एयरपोर्ट पर देखा तुरंत उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दीं, उसी समय शाहरुख के अंदर के रक्षक पिता जाग गया और अबराहम की नींद खराब होने के डर से शाहरुख ने एयरपोर्ट पर ही दौड़ना शुरू कर दिया, यह दृश्य देख कर पहले तो वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित गए बाद में उन्होंने इस दृश्य को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया।
जरा इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान का बेटा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल