विधायक ने मेले में हर संभव मद्द का आश्वासन दिया

विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए

कर्णप्रयाग, । कर्णप्रयाग में आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाले 3 दिवसीय बैसाखी मेले की दूसरी बैठक क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मेला तैयारी बेठक में विभागीय अधिकारियो को हर तरह से मेले में मदद कर इसे भव्य बनाए जाने के लिए विधायक ने अपील की। नगर पालिका सभागार में हुई बेठक में ईओ एल एन मिश्रा ने पूर्व में हुए मेले की आय व्यय का ब्यौरा रखते हुए बताया की गत वर्ष हुए मेले में सभी लोगो का योगदान सराहनीय रहा हैं। पालिका सभासद राजा जोशी,

सम्पूर्णा नन्द डिमरी, चेतन मनुडी ने जहा मेले को इस बार बड़े स्तर और राज्य् स्तर पर खेल प्रतियोगिता, स्टार नाईट कराने पर सहमति बनाई। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गैरोला ने सभी अधिकारियो से गत वर्ष की भाति सहयोग माँगा। मेले को एस बार मुख्य बाजार में कराया जा रहा हैं जिस पर पुलिस अधिकारी जमलोकी ने कहा की मेले के दौरान मुख्य बाजार में सभी गाड़ियो की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम के एन गोस्वामी, खाद्य निरीक्षक पंकज सती, जेई एनएच गौरव भट्ट, एसडीओ ऊर्जा निगम गुलशन गुलानि, बीजेपी जिला महामंत्री पंकज डिमरी, आशीष थपलियाल, महिपाल नेगी, एक्सन चूक एस रतूड़ी, और समीर मिश्रा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।