Art exhibition organized in Ras Bihari Bose Subharti University
देहरादून। नंदा की चौकी स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में डा. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल आफ़ फाइन आर्ट्स-फैशन डिज़ाइन विभाग की तरफ से तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी एवं एक दिन की संगोष्ठी का आयोजन संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के स्मरण में आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. दर्शन कुमार शर्मा अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद्, मुख्य अधिकारी डा. अतुल भटनागर, वाइस चांसलर डा. पीके शर्मा, खालिद हसन एवं विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, गीतिका शर्मा तथा सहायक अध्यापक बदरे आलम के अलावा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
आईएमए में डिप्टी कमांडेंट परेड का आयोजन
पजिटीलानी क्षेत्र की सड़क व पानी की समस्या होगी दूर : सीएम धामी
शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की मंत्री ने की समीक्षा