जल संचय, जल संरक्षण-सम्र्वद्धन के लिए चेतना रथ पहुंचा गोपेश्वर

जल संचय, जल संरक्षण-सम्र्वद्धन के लिए चेतना रथ का स्वागत करते हुए

चमोली, । जल संचय, जल संरक्षण-सम्र्वद्धन के लिए चेतना रथ आज गोपेश्वर पहुॅचा। रथ के साथ चल रहे सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गोपेश्वर बस स्टैण्ड पर नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जल संचय के प्रति जागरूक किया गया। चेतना रथ का गोपेश्वर मुख्यालय पहुॅचने पर परियोजना प्रबन्धक स्वजल केएस रावत ने स्वागत किया। विदित हो कि जल चेतना रथ 25 मई को जल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून से हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया था। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने चेतना रथ को मुख्यालय से अन्य विकासखण्डों के लिए रवाना किया।

उन्होंने कहा कि पानी की कमी एवं जनसंख्या वृद्वि को देखते हुए जल संचय, संरक्षण एवं संर्वद्वन जरूरी है। कहा कि सभी लोग पानी का अपव्यय रोककर, पानी की खपत में कमी करके, भूमिगत जल भण्डार को रिर्चाज करके तथा वर्षा जल को रोककर जल संचय एवं पर्यावरण संतुलन में बहुमूल्य योगदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में पानी है। पहाड़ों में पानी को रोककर जल संचय की आवश्यकता है। जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक चाल-खाल एवं तालाबों को बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से पानी का सदुपयोग करने तथा निरन्त हो रही पानी की बर्वादी को रोकने की अपील की है।