Army Chief Bipin Rawat reached Kedarnath Dham
देहरादून। Army Chief Bipin Rawat reached Kedarnath Dham भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत केदारनाथ पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम जाएंगे। सेना प्रमुख के दौरे के मद्देनजर प्रशासन, मंदिर समिति व तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनके धाम आगमन को लेकर जरूरी तैयारियां की गई हैं।
बताया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत देहरादून आर्मी कैंट हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से बुधवार की सुबह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जनरल रावत सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर वीआईपी हेलीपैड पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी की। इसके बाद वह जोशीमठ के लिए रवाना होंगे।
इधर, जनरल रावत के केदारनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ऊखीमठ, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ, कार्याधिकारी मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए हैं।
वहीं सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें
पुलिसकर्मियों के सामने ‘बेघर’ होने का संकट
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही हादसों को दे रही न्यौता
डेंगू और आपदा को लेकर राजभवन पहुंची कांग्रेस