भारी बारिश के बाद गौला पुल की एप्रोच रोड धंसी, प्रशासन में हड़कंप

Approach road of Gaula bridge collapsed

हल्द्वानी। Approach road of Gaula bridge collapsed पिछले साल बरसात में गौला नदी पुल की एप्रोच रोड धंसने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण् द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर मरम्मत का काम किया जा रहा था। लेकिन शनिवार रात हुई भारी बारिश के बाद यह एप्रोच रोड फिर से धंस गई। इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बार फिर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे ने मिट्टी डालकर सड़क को लेवल किया गया था। लेकिन बारिश होते ही यह हिस्सा धंस गया। पुल की एप्रोच रोड धंसने की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। लेकिन बाद में सड़क को सुचारू कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और एनएचएआई के अधिकारियों से जानकारी ली।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एनएचएआई की टीम ने उन्हें सूचित किया कि मिट्टी के धंसने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। अब कंक्रीट डालकर रोड को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई समस्या न हो। पुल के अप्रोच रोड के धंसने के कारण नदी के ऊपर जोड़ने वाले पुल को भी खतरा पैदा हो गया है।

लेकिन जिला प्रशासन और एनएचएआई का कहना है कि एप्रोच रोड टूटने से पुल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला. मरम्मत का कार्य चल रहा है। स्थानीय निवासियों ने एनएचएआई के कामकाज पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। उधर, प्रशासन ने एनएचएआई से काम की निगरानी बढ़ाने को कहा है।

पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त
रुड़की में पुल गिरने की घटना की जांच को 3 सदस्यीय जांच समिति गठित
बेहतर संपर्क मार्ग के लिए स्टील सेतु का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण : महाराज