Appreciation of the works of Tejaswani Business Association
देहरादून। Appreciation of the works of Tejaswani Business Association राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में कोविड-19 के रोगियों तथा उनके परिवारों को निःशुल्क भोजन एवं मेडिकल किट वितरित करने वाली महिलाओं के समूह तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन की प्रंशसा की है।
गुरूवार को राज्यपाल मौर्य ने दूरभाष के माध्यम से इन महिलाओं का हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की इस वैश्विक आपदा में जरूरतमंद रोगियों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए सभी सामर्थ्यवान लोगों को आगे आना चाहिये।
सभी को अपनी क्षमतानुसार प्रभावितों की यथासंभव सहायता करनी चाहिये। कामकाजी महिलाएं एवं गृहणियॉं भी प्रभावितों की सेवा एवं सहायता के कार्यों में उत्साह के साथ आगे आये।
राज्यपाल मौर्य ने सुझाव दिया कि प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के इच्छुक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं। इस कार्य में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उल्लेखनीय है कि 23 कामकाजी महिलाओं के समूह तेजस्वनी बिजनेस एसोसिएशन द्वारा देहरादून एवं विकासनगर क्षेत्र में कोविड-19 से जूझ रहे रोगियों एवं उनके परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन, मेडिकल किट, ऑक्सीजन एव प्लाज्मा की व्यवस्था की जा रही है।
समूह द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देहरादून के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों के लिए मोबाइल नम्बर जारी किये गये हैं। समूह की संस्थापक प्रिया गुलाटी है।
जरा इसे भी पढ़े
दुल्हन ने दूल्हे के घर पहुंचकर सात फेरे लिए
पुलिसकर्मियों ने देहरादून और हरिद्वार में एन्टी बॉडी टेस्ट करवाया
उत्तराखंड को राज्य में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से ही ऑक्सीजन आवंटित की जाए : सीएम