गढ़वाल विवि में शुरू किया जाए एमटेक कोर्स

Amtech course

श्रीनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि के कुलपति से मिलकर विवि में आगामी सत्र से एमटेक कोर्स शुरू कराए जाने की मांग की है। छात्रों ने कहा कि विवि इस मामले को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखकर इस पर आवश्यक निर्णय ले। शिकायत की गई कि एबीवीपी लंबे समय से इस मांग को लेकर मुखर है, लेकिन विवि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। छात्रों को यहां से बीटेक करने के बाद छात्रों को एमटेक के लिए अन्य संस्थानों की ओर रुख करना पड़ रहा है। शनिवार को चैरास परिसर में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक से पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के साथ विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम के तहत छात्रों को जो अंकतालिका निर्गत की जा रही है उसमें छात्रों को अपने वास्तविक अंकों का पता नहीं चल पा रहा है।

इसके लिए उन्होंने अंकतालिका में ग्रेडिंग के साथ-साथ अंक एवं उनकी श्रेणी भी अंकित किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को विवि द्वारा प्रदान की जाने वाले डिग्री में छात्र के नाम के साथ ही पिता का नाम भी अंकित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा डिग्री के लिए जो फार्म भरा जाता है उसमें पिता एवं माता का नाम का काॅलम छात्रों द्वारा भरा जाता है, लेकिन विवि डिग्री में इसको अंकित नहीं करता है। मांग करने वालों में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी, पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष शैलेश मलासी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनीत पोश्ती, पूर्व महासचिव ऋतांशु कंडारी, एकता, संदीप राणा, मनीष डालिया, शैलेंद्र गैरोला, सौरभ नौटियाल, नवीन घिल्डियाल, मुकुल गुसांई आदि शामिल रहे। साथ ही उक्त मांगों को लेकर छात्र संघ में छात्रा प्रतिनिधि शिवानी पांडेय ने भी अपनी बात रखी। कुलपति प्रो.जेएल कौल ने एमटेक शुरू कराए जाने व अंकतालिका में ग्रेडिंग के साथ अंक व उनकी श्रेणी अंकित किए जाने की मांग पर यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर सकारात्मक कार्यावाही का आश्वासन दिया।