अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म की खबर पर सुषमा ने की कार्रवाई

नई दिल्ली । अमेरिकी महिला के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म की मीडिया रिपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा ने उपराज्यपाल से बात कर पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा। इसके अलावा सुषमा ने अमेरिका में भारतीय राजदूत से बात कर पीड़िता को आश्वासन देने को कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैंने मीडिया रिपोर्ट देखी कि इस साल मार्च में अमेरिका की एक पर्यटक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और उन्हें कहा कि पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए और दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए। सुषमा ने कहा, ‘मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत से पीड़िता से संपर्क करने और उन्हें न्याय का आश्वासन देने को कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाष्। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। आरोपियों में उसका पर्यटक गाइड भी शामिल था।