मुंबई। बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म नगरी के सबसे बड़े बजट वाली फिल्म ‘2.0’ के लिए एक दिन का मुआवजा 2 करोड़ रुपये मिलेगा। लेजंडरी स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग जारी है जिसे फिल्म नगरी सबसे बड़े बजट वाली फिल्म करार दिया जा रहा है जबकि साइंस फिक्सन फिल्म में दोनों किरदार अलग रूप में नजर आएंगे लेकिन अब भारी बजट फिल्म में अभिनेताओं को मुआवजा भी सबको भ्रमित कर रखा है।
सूत्रो के अनुसार अक्षय कुमार फिल्म ‘2.0’ के लिए एक दिन का मुआवजा 2 करोड़ रुपये प्राप्त कर रहे हैं जबकि अभिनेता 20 दिन फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे जिसके लिए वह 40 करोड़ चार्ज करेंगे और रजनीकांत को भी फिल्म में काम मुआवजा 60 करोड़ दिया जाएगा। गौरतलब है कि अभिनेता अक्षय कुमार ने 62 करोड़ से बनने वाली फिल्म ‘जाॅली एलएलबी 2’ के लिए 42 करोड़ मुआवजा प्राप्त किया था।