Agnipath scheme will be ended
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की यात्रा पहुंची सतपुली
देश की सुरक्षा व रोजगार पर अग्निपथ योजना का सबसे बड़ा प्रहारः धस्माना
प्रदेश भर में आम जनता व युवाओं को बता रहे अग्निपथ के दुष्परिणामः कर्नल नेगी
सतपुली। Agnipath scheme will be ended सेना में सैनिकों की नियमित भर्ती को बंद कर चलाई गई अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इसका सबसे प्रतिकूल प्रभाव उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर पड़ रहा है। यह बात मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की रथ यात्रा सतपुली पहुंचने पर आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि फौज में नियमित भर्ती होने वाला सेना का एक सिपाही कड़ी मेहनत व पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर जितने समय में युद्ध करने योग्य पूर्ण सैनिक बनता है उतने में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाला अग्निवीर चार साल की सेवा करके सेवानिवृत हो जाता है।
धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में देश के प्रति समर्पण व देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान की भावना बहुत मजबूत रही है और इतिहास गवाह है कि देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से लेकर देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक जितने भी युद्ध भारत ने दुश्मन देशों के साथ लड़े हैं उनमें भारतीय सेना में सेवा कर रहे उत्तराखंड के नौजवानों ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड व देश के युवाओं से यह वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना बंद कर पूर्व की भांति भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी जो इस रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना न केवल युवाओं के देश की सेवा के अवसर से वंचित कर रही हो बल्कि यह योजना देश की सुरक्षा की दृष्टि से विनाशकारी है। कर्नल नेगी ने कहा कि अग्निवीर को तो शहीद होने पर शहीद का दर्जा तक नहीं दिया जाता तो देश के लिए शहीद होने का जज्बा सैनिक के पास कहां से आएगा।
इस मौके पर पूर्व सैनिक विभाग के उपाध्यक्ष गोपाल गड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सूबेदार मेजर शेखर नेगी, सूबेदार रणधीर नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजन रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जय दीप सिंह नेगी, कैप्टन शोबन सिंह सजवान, आनंद सिंह पुंडीर ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन हवलदार बलबीर सिंह पंवार ने किया।
जरा इसे भी पढ़े
कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने किया नामांकन
नियुक्ति पत्र जारी करवाने के लिए कांग्रेस करेगी मजबूत पैरवी : सूर्यकांत
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान से राज्य की साख पर बट्टा लगा : धस्माना