22 दिन बाद मोदी जी देंगे इस्तिफा?

lalu-yadav

पटना। वैसे तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी बेबाक बात रखने के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं। और नोटबंदी को लेकर लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री पर आये दिन ट्यूटर पर कुछ न कुछ ट्वीट करते आ रहे हैं। 500 व 1000 रूपये के नोटबंदी के फैसले के एक महीने पूरे होने पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमले कर दिये और सवाल करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुंह छुपाते घूमेंगे?
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘पीएम के 50 दिन की मोहलत पूरे होने में 22 दिन बाकी है। और अगर 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दे देंगे या मुंह छुपाते घूमेंगे?’
वहीं लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के कैशलेस आह्वान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख, प्रधानमंत्री काला धन का अलाप छोड़, अब कैशलेस इकॉनमी के पल्लू में छुप रहे हैं।’उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘मोदी जी जानते हैं कि पूरे देश में 20 प्रतिशत लोग ही कैशलेश लेनदेन करने की स्थिति में हैं। यह बस नोटबंदी के फैसले से ध्यान हटाने का जुमला है।’