भुवनेश्वर । बालेश्वर के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से पृथ्वी-2 प्रक्षेपास्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। टेस्ट रेंज के तीन नम्बर लंच पैड से इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया ।
सूत्रों के अनुसार सुबह 9.37 बजे एक प्रक्षेपास्त्र का और एक मिनट बाद दूसरा प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया है। साल्वो मोड से एक के बाद एक प्रक्षेपास्त्र को छोड़ा गया। आपातकालीन स्थिति का मुकाबला करने व तैयारी के संबंध में अवगत होने के लिए इस परीक्षण किये जाने की बात कही जा रही है।