जागेश्वर । फिल्म अभिनेत्री उवर्शी रौतेला रविवार को देर शाम अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जागेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने सोमवार को परिवार सहित जागेश्वर धाम में रुद्राभिषेक हवन किया। इस मौके पर उनके साथ पिता मानवेन्द्र सिंह रौतेला, मां मीरा सिंह रौतेला सहित कई पारिवारिक रिश्तेदार भी मौजूद थे। पूजन के बाद वह मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ‘कैलाश’ के आरतोला निवास पर भोजन करने पहुंचीं। उवर्शी रौतेला ने बातचीत में बताया कि कई फिल्म निर्माता उत्तराखंड में फिल्म बनाने के इच्छुक हैं।
यहां पर फिल्म लोकेशन के लिए पर्याप्त जगह है। इसके बावजूद उत्तराखंड में पर्याप्त हौलिपैड व अन्य सुविधाओं के अभाव से फिल्म युनिट को यहां लाना संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि यहां की खूबसूरत वादियों की वह कायल हैं। उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में फिल्म निर्माण से संबंधित तकनीकी दिक्कतों को प्रदेश सरकार दूर करेगी और फिल्म निर्माता यहां का रूख अवश्य करेंगे।