Accused absconding after committing fraud of Rs 17 crore arrested
देहरादून। Accused absconding after committing fraud of Rs 17 crore arrested गोवा में करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए नटवरलाल को एसटीएफ उत्तराखण्ड व गोवा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर राजधानी दून से गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों उत्तराखण्ड एसटीएफ को गोवा पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था कि नार्थ गोवा जनपद के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में बीती 29 दिसम्बर को 17 करोड़ की धोखाधड़ी सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसमें आरोपी अशोक कुमार मोर्या पुत्र ओरियम मोर्या निवासी बशरतपुर, शाहपुर गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, हॉल निवासी लक्ष्मी निवास फ्लैट नं. 472, मेरसेस संत क्रूज नोर्थ गोवा फरार चल रहा था वह उत्तराखण्ड राज्य मे छिपा हुआ है। जिस पर एसटीएफ व गोवा पुलिस द्वारा उसकी सटीक लोकेशन ट्रेस कर उसे बीती शाम राजरानी वैडिंग प्वाईंट सेवला खुर्द थाना पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि आरोपी अशोक कुमार मोर्या अदिति कंस्ट्रक्शन कम्पनी गोवा में एकाउन्ट कार्यालय में नियुक्त था। जिसके द्वारा कई वर्षाे तक कम्पनी में काम करते हुये फर्जी तरीके से कम्पनी के 17 करोड रूपये अपने शेयर मार्केट एकाउन्ट में ट्रान्सफर कर लिये तथा अपने परिवार के साथ सभी मोबाईल नम्बर बन्द करके फरार हो गया था।
आरोपी के उत्तराखंड में आने और छिपे होने की सूचना गोवा पुलिस द्वारा एस.टी.एफ. उत्तराखण्ड से साझा की गई। जिस पर उत्तराखण्ड एस.टी.एफ. व गोवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की सटीक जानकारी जुटाकर बीती शाम उसे राजरानी वैडिंग प्वाईंट सेवला खुर्द थाना पटेल नगर से गिरफ्तार कर उसे गोवा पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
जरा इसे भी पढ़े
महिन्द्र शोरूम में चोरी का खुलासा, 31 लाख रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार
कार चोरी में डिप्टी जेलर निकला वारदात का मास्टरमाइंड
लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार