प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका अदा करेंगे। यह फिल्म मनमोहन सिंह जीवन के ऊपर उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब ‘एक्सीडीनटल प्राइम मिनिस्टर यानी हादसाती प्रधानमंत्री’ पर बनाई जाएगी। निर्माता सुनील बोहरा इस राजनीतिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन विजय रातनाकर करेंगे, जबकि संभावना है कि इस फिल्म को दिसंबर 2018 तक पेश कर दिया जाएगा।
इस फिल्म को भारत के आगामी आम चुनाव से कुछ सप्ताह पहले ही पेश किया जाएगा, भारत में आम चुनाव 2019 में होंगे। इस फिल्म का स्क्रिप्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता लिखेंगे, जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर लिखी गई से सदृश्य है। निर्माता सुनील बोहरा ने भारतीय प्रसारण संस्था को बताया कि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए अनुपम खेर का चयन कर लिया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान ने भावुक होते हुए बताया अपने पहले प्यार के नाकाम होने का राज
दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए चुने जाने पर अनुपम खेर ने कहा कि वह फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। गौरतलब है कि मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक सेवा करते रहे, वह लगातार 2 बार भारत के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जगह ली, अब उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने ले ली है।
जरा इसे भी पढ़ें : मौत की झूठी अफवाहें का शिकार होने वाले बॉलीवुड स्टार्स
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सल्लू मियां किसी बात से हैं खौफजदा