देखिए उर्वशी रौतेला का हाॅट व सिजलिंग फोटोशूट

urvashi rautela

उर्वशी रतौला का जन्म 25 फरवरी 1994 में उत्तराखण्ड के नैनिताल में हुआ था। उर्वशी रतौला माॅडलस और अभिनेत्री भी है। उन्होंने एक्शन व रोमांश मुवी ‘सिंग साहब द ग्रेट’ से बाॅलीवूड में आगाज किया। इस फिलम में वह सन्नी देयोल की आॅपोजिट भुमिका में थी। वे 2012 में ‘मिस यूनिवर्स इंण्डिया’ और 2015 में ‘मिस दिवा’ का खिताब मिल चुका है। अभी हाल ही रिलीज हुई मुवी ‘काबिल’ में उर्वशी स्पेशल एपियरंश गाना ‘सारा जमाना’ में भी नजर आई थी।
urvashi rautela
हाल ही में उन्होंने मशहूर सिंगर हनी सिंह के साथ काम किया है। उर्वशी फेमस गीत ‘लव डाॅज’ में भी अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ‘भाग जाॅनी’ वह मुख्य भुमिका में दिखाई देंगी। उर्वशी रतौला बाॅलीवूड इंडस्ट्रªी में एक सूपर गर्ल की तरह हैं। उन्हें सिंघ साहब द ग्रेट मूवी के लिए ‘स्टार गिल्ड अवार्ड’ के साथ काफी बढ़िया शुरूआत की। उर्वशी रौतेला इस समय लाखो लोगो को दिल में राज कर रही हैं। और इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। अभी हाल ही उन्होंने कुछ फोटोशूट कराये है जिसमें वह काफी हाॅट व सिजलिंग लग रही है।
देखिए उर्वशी रौतेला का फोटोशूट

देखिए पंजाबी अभिनेत्री का हाॅट फोटोशूट