मुंबई। पिछले साल आई फिल्म फोर्स-2 के बाद निर्देशक अभिनव देव ने अगली फिल्म की तैयारियां शुरु कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अली फजल को अपनी नई फिल्म के लिए साइन किया है। ये सस्पेंस फिल्म कही जा रही है। इस फिल्म में अब तक इरफान के मेन लीड में काम करने की चर्चा रही है। ये हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ बनाई जाएगी।
इस फिल्म का टाइटल ब्लैकमेल रखा गया है। रिचा चîक्का के साथ फुकरे और विद्या बालन के साथ बाॅबी जासूस में काम कर चुके अली फजल इन दिनों पफुकरे की सिक्वल के तौर पर बन रही फिल्म फुकरे रिटर्न की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वे एक हाॅलीवुड की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनको ज्यूडी डेंच के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।