आम आदमी सेना ने बजट का किया विरोध, फूंका पुतला

Aam Aadmi sena opposed the budget

Aam Aadmi sena opposed the budget

देहरादून। Aam Aadmi sena opposed the budget आम आदमी सेना ने उत्तराखण्ड सरकार के सालाना बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। आम आदमी सेना उत्तराखण्ड की महिला अध्यक्ष गुलिस्ता खानम ने सरकार के बजट को जुमला माना और इस बजट को सिर्फ चुनावी बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के किसी काम का नहीं है और ना ही इस जुमले को सरकार के पास पूरा करने की क्षमता है।

वहीं आम आदमी सेना के महासचिव मनोज जिंदल व जिला अध्यक्ष मार्कण्डे राय ने इस बजट को सरकार की नाकामी तक करार दिया है। उनका कहना था कि आज उत्तराखण्ड में ना तो लोगों के पास नौकरी है ना ही कोई काम बचा है व्यापार पहले से ही खत्म हो चुका है कोरोना काल में पहले ही कुछ नहीं बचा लोगों को अपने घर तक चलाने में बहुत तकलीफ हो रही है।

सरकार से बजट में लोगो को बहुत उम्मीद थी, परन्तु उत्तराखण्ड सरकार ने पहले 4 बजट की तरह इसको भी लुभावन बना कर पेश किया। लोग इस बजट से कोई उम्मीद नहीं रखते हैं।

इस प्रदर्शन में आम आदमी सेना ने बजट का पुतला भी दहन किया। इस मौके पर युथ विंग नवीन, रविंद्र कोहली, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतना खत्री, मीडिया प्रवक्ता कोनिका, मनीषा, नासरीन, समरीन, चांदनी, नाजिया, अरसद, मोनिका, नईम खान, कासिम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

महंगाई के विरोध में हरीश रावत का अनूठा प्रदर्शन
सूचना अधिकार, व्यवस्था सुधार में निभा सकता है प्रभावी भूमिका : नदीम
बजट पारित करने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित