पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

A young man was shot due to an old rivalry

लक्सर। A young man was shot due to an old rivalry कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में खूनी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने घर के बाहर फायरिंग की। इस दौरान एक युवक को गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार रात भिक्कमपुर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो बाइक पर सवार 6 हमलावरों ने एक घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज और हंगामा किया। विरोध करने पर हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां खड़े एक युवक को गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिक्कमपुर गांव निवासी कौशिक कुमार और कुछ अन्य युवकों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। रात करीब साढ़े सात बजे दो बाइक पर सवार छह युवक कौशिक कुमार के घर के बाहर पहुंचे। कौशिक कुमार को ललकारते हुए ये लोग गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खुद को घिरते देख एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी।

तमंचे से निकली गोली वहां खड़े मोहित कुमार (25 वर्ष), पुत्र प्रकाश कुमार के सीने में गोली जा लगी। गोली लगते ही मोहित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और लोग उधर दौड़ पड़े। जब तक लोग हमलावरों को पकड़ते वो फरार हो गए।

फायरिंग की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल मोहित को तत्काल हरिद्वार अस्पताल भिजवाया गया। मोहित कुमार का हरिद्वार के अस्पताल में उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लक्सर में यह पहली बार नहीं है, जब पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप लिया हो, लेकिन इस बार अपराधियों का दुस्साहस चौंकाने वाला है। खुलेआम किसी के घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज करना और विरोध खरने पर गोली चला देना, यह दर्शाता है कि अपराधी पुलिस को चुनौती देने से भी नहीं हिचक रहे हैं।

खुलासा : बेटे ने ही की थी पिता की गोली मारकर हत्या
पंचायत में गोली चलाने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की तलाश जारी