बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, चार झोपड़ियां जलकर राख

A huge fire broke out in Bairagi camp
आग पर काबू पाते हुए।

हरिद्वार। A huge fire broke out in Bairagi camp कनखल स्थित बैरागी कैंप में उस अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से झोपड़ियां आग से धधकने लगी। देखते ही देखते भयानक तरीके से आग की लपटें उठने लगी। जिसे देख लोग सहम गए। जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक चार झोपड़ियां धू-धू कर जल गई। गनीमत रही इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

वहीं, आग लगने से सारा सामान जल गया। जबकि, फायर कर्मियों में समय रहते आग को काबू पा लिया, जिससे बाकी झोपड़ियां जलने से बच गई।दरअसल, मौसम में गर्माहट आते ही आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर के समय हरिद्वार के बैरागी कैंप में एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई।

आग की लपटें इस कदर उठी कि आसपास की अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे झोपड़ी में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। इसी बीच लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग के कारण झोपड़ियां जल गई। जिससे कुछ परिवार बेघर हो गए।

एफएसओ, हरिद्वार बीरबल सिंह ने कहा कि आज दोपहर कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जहां कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से चार झोपड़ियां जली हैं। साथ ही एक मवेशी की भी आग की चपेट में आने से मौत हुई है। घटनास्थल के 12 झोपड़ियां हैं, जिसमें से 4 जल गई हैं। आग लगने से करीब 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग लगने का कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है।