A grand gateway will be built in the name of late General BC Joshi
हल्द्वानी/नैनीताल। A grand gateway will be built in the name of late General BC Joshi प्रदेश के कृषि, ग्राम्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने कुमाऊं दौरे के दौरान सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद नैनीताल के कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण और ग्राम्य विकास विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लखपति दीदी, पलायन रोकथाम योजना, ऐपल मिशन, कीवी मिशन, प्राकृतिक खेती, मौन पालन, मधुग्राम विकास, तथा पॉलीहाउस स्थापना जैसी योजनाएँ किसानों और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को मजबूत करने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और लाभ वास्तविक पात्रों तक समय पर पहुँचे।
आज अल्मोड़ा में कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।
हॉर्टी-टूरिज्म को प्रोत्साहित कर युवाओं, किसानों व महिलाओं के लिए नए अवसर विकसित करने के निर्देश दिए। योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन व उनका लाभ सही व्यक्ति… pic.twitter.com/68tjowmBpC— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 11, 2025
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लंबित दावों का तत्काल निस्तारण कर किसानों को समय पर राहत उपलब्ध कराने को कहा। कृषि विभाग द्वारा वितरित किए जा रहे उपकरणों की गुणवत्ता की समीक्षा पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को मिलने वाली सामग्री उपयोगी और टिकाऊ हो।
उन्होंने न्याय पंचायत स्तर तक तय लक्ष्यों को पूरा करने और बीज, खाद तथा पेस्टीसाइड की उपलब्धता समयबद्ध सुनिश्चित करने को भी कहा। मंत्री ने भूमि संरक्षण अधिकारियों को जियो लाइन टैंक की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा जनपद में मिलेट उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना तैयारी बैठक में न आने की सख्त चेतावनी दी।
ग्राम विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए। उन्होंने रिप परियोजना के तहत चल रही योजनाओं का लाभ व्यापक स्तर पर आम लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास विभागों के बीच आपसी समन्वय मजबूत करने और जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने की भी आवश्यकता बताई।
सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा में मंत्री ने हल्द्वानी में शहीदों के आश्रितों और उनके बच्चों के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल की भूमि संबंधी प्रक्रिया को 15 दिनों में संयुक्त निरीक्षण कर पूर्ण करने तथा एस्टीमेट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सैनिक विश्राम गृह एवं कार्यालय के पुनर्निर्माण को आवश्यक बताते हुए इसके लिए भी शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने की बात कही।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हल्द्वानी में शहीदों के आश्रितों और उनके बच्चों के लिए बनने वाले हॉस्टल स्व. जनरल बी.सी. जोशी के नाम पर रखा जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हल्द्वानी के प्रवेश द्वार पर स्व. जनरल बी.सी. जोशी के नाम पर एक भव्य द्वार का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा।
मंत्री ने इस संबंध में कुमाऊं कमिश्नर तथा जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के योगदान और उनके बलिदान की याद दिलाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्य किसान दिवस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान होंगे सम्मिलित : गणेश जोशी
राज्य सरकार हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही : गणेश जोशी
प्रदेश में शीघ्र बनेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस : गणेश जोशी










