चकराता के जंगलों में लगी भीषण आग

A fierce fire broke out in the forests of Chakrata
जंगल में लगी आग को बुझाते हुए।

A fierce fire broke out in the forests of Chakrata

देहरादून। A fierce fire broke out in the forests of Chakrata लगातार तापमान बढ़ने के साथ ही प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। देहरादून जिले में चकराता वन प्रभाग के देवघार रेंज में त्यूणी के पास शनिवार की शाम जंगल में भीषण आग लग गई।

जंगल से सटे चांदनी गांव के चपेट में आने का खतरा देखते हुए ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग और अग्निशमन की टीम आग बुझाने में जुट गई। उधर, खतरे को देखते हुए ग्रामीण आवश्यक सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर निकल लिए। ऐसा माना जा रहा है कि बेकाबू हुई जंगल की आग पर काबू पाना किसी तरह संभव नहीं है।

आग की चपेट में आने से ग्रामीण बागवानों के करीब डेढ़ सौ से अधिक फलदार पेड़ भी जलकर राख हो गए। सीमांत त्यूणी तहसील से सटे देवघार रेंज में चीड़ के जंगल में लगी आग से कई ग्रामीण परिवार मुसीबत में आ गए।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम ने नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
रामनवमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन
बाइक खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल