यह दुनिया बहुत ही बड़ी है एंव इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं जैसे हर जाति, समुदाय एंव वर्ग के लोग अपने रिती रिवाज एंव परम्परायें निभाते हैं। एक ऐसा ही घटना साउथ अफ्रीका से सामने आया है कि जहां बेहद अजीब शादी हुई जिसके बारे में जानकर हैरानी होगी कि 60 वर्ष की शाबानगू ने 9 वर्ष के सानेले मैसिलेला के साथ शादी की। मजे की बात यह है कि इस महिला के चार बच्चे भी हैं। ये शादी कानूनी तौर पर नहीं बल्कि पारम्परिक लेहाज से हुई है जो पहली बार देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि यह दादी एंव पोते हैं। शाबानगू एंव मैसिलेला की शदाी दक्षिण अफ्रीक के श्वान में हुई साथ इस शादी में 1 हजार डॉलर खर्च किए गयें है। शादी करने का वजह सिर्फ इतना था कि मैसिलेला के दादा की आखिरी इच्छा थी कि वे अपनी मौत से पहले अपने पोते को दूल्हा बनते देखने कि उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बेटे की शादी करवाई गयी। इस शादी सौ से ज्यादा मेहमानों के सामने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। यह शादी केवल परम्परा के तौर पर की गई थी एंव इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। उनकी सास का कहना था कि अगर उन्होंने मैसिलेला की शादी नहीं करवाई तो परिवार के साथ कुछ न कुछ घटना घट सकती है।