जानिए कहाँ 1.42 करोड़ रूपये के साथ आठ लोग गिरफ्तार हुए ?

fake currency

संबलपुर । संबलपुर पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में नकद बरामद किया है। पुलिस ने एक करोड़ 42 लाख 91 हजार पांच सौ रुपये नये व पुराने नोटों को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का एक अधिकारी भी शामिल है । संबलपुर के आरक्षी अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने यह जानकारी दी है। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि उन्हें एक कार में काफी पैसे लेकर जाने के संबध में सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने जब एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार में बैठे लोगों ने पुलिस से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कार को रोक कर तलाशी के दौरान एक करोड़ 42 लाख 91 हजार पांच सौ रुपये की राशि बरामद की है। इसमें से 85 लाख 62 हजार रुपये के नये दो हजार व पांच सौ रुपये के नोट शामिल हैं। शेष राशि पुराने नोटों की है ।

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में शराब व्यापारी जियारत अली व उनके तीन पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है। यह सारा पैसा जियारत अली का बताया जाता है। जियारत अली का घर संबलपुर के सुनापाली इलाके में हैं। सिंह ने बताया कि रिश्वत लेकर काले पैसे को सफेद करने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में एसबीआई के अधिकारी रश्मि राउत व उनके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में दो मध्यस्थों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी कार से दो बंदूक व पांच राउंड गोली भी बरामद की है ।