50 SSB jawans corona positive
देहरादून। 50 SSB jawans corona positive थराली विकासखंड के ग्वालदम के अंतर्गत आने वाले सशस्त्र सीमा संगठन (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। जवानों के कोरोना पाॅजिटिव की खबर से ग्वालदम सहित पूरी पिंडर घाटी में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल, सभी संक्रमित जवानों को एसएसबी में क्वारंटीन किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों सेलागुड़ी (असाम) से 117 जवान विशेष ट्रेनिंग के लिए एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली नामक स्थान पर ट्रेनिंग के लिए लाये गये थे।
उन सभी जवानों की पिछले सोमवार को रैंडम सैम्पलिंग की गई थी जिसमें 50 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि सभी जवानों को एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली पहुंचने के बाद एहतियातन क्वारंटीन किया गया था।
डॉ. चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में एसएसबी प्रशासन को बता दिया गया है। वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी केएस नेगी ने बताया कि एसएसबी के पास सभी संसाधन मौजूद हैं। जिसके कारण एसएसबी के सेंटर में ही संक्रमित जवानों का उपचार चल रहा है।
जरा इसे भी पढ़े
पुलिस क्यों बचा रही है आरोपियों को : रजिया बेग
कलयुगी बेटी ने पति के साथ मिलकर मां-बाप और दो सगी बहनो का किया कत्ल
कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट से प्रभावित लोगों को एम्स देगा उपयोगी सुझाव