घाटी में अब तक 33 स्कूलों तथा 110 सरकारी भवनों को पहुंचाया गया नुकसान

जम्मू । कश्मीर घाटी में 9 जुलाई से बिगड़े हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालाकि कुछ समय से स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ है मगर सरकारी इमारतों तथा स्कूलों में आगजनी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही हैं।
कश्मीर घाटी में अब तक 33 स्कूलों तथा 110 सरकारी भवनों को आग के हवाले किया गया है। इनमें 26 सरकारी स्कूल, तीन निजी और चार न्यासों या अन्य सामाजिक संगठनों के स्कूल थे। जब से सरकार ने स्कूल ऽोलने तथा बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान किया है तभी से स्कूलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं। बीते कल यानि शुक्रवार को भी कुछ अज्ञात लोगों ने दो स्कूलों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार घाटी में अब तक 110 सरकारी भवनों में से 65 या तो पूरी तरह से जला दिए गए या आंशिक रूप से जले हैं, जबकि 55 भवनों को ‘अन्य तरीकों’ से नुकसान पहुंचाया गया।