इस नदी मे मिला खजाना का जखीरा

siachan

चीनी के एक पुरानी नदी सिचुरान में तकरीबन तीन वर्ष पहले डूबा हुआ खजाना मिला है। इस खजाने में 10 से 12 हजार के अधिक वस्तुएं पाएं गये है। शोध के संथापक निदेशक के हवाले से कहा गया कि जो वस्तुएं मिले हैं उनमें सोन, चांदी, तांबे के सिक्के एंव आभूषण एंव लोहे से बना हथियार भी उस खजाने मिला है।

सोने, चांदी के बर्तन भी मिले हैं यह मिंजियांग नदी के खोदाई मे मिला यह जगह सिचुआन की राजधानी से पंचास किमी दूर है। माना जाता है कि वर्ष 1646 में किसान क्रांति के नेता झांग शिनझोंग के सैनिको ने उस समय हरा दिया था। तब वह खजाना को लेकर दक्षिण की ओर नावो पर लाअकर लेकर जा रहा था। लड़ाई के दौरान सारा खजाना नदी में ही डूब गया था।