बारिश से भरभरा कर गिरा 3 मंजिला मकान

3 storey house collapsed due to rain

3 storey house collapsed due to rain

पौड़ी। 3 storey house collapsed due to rain बारिश के चलते जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में एक 3 मंजिला मकान ढह गया। .भवन ढ़ह जाने से घर में रखा सारा सामान व खाने-पीने की वस्तुएं आदि मलबे में दब गई। गनीमत रही कि यह हादसा दिन के समय हुआ और उस समय घर पर कोई नहीं था।

कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका 3 मंजिला मकान ढह गया है। जब ये हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था। गनीमत ये है कि घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए निकली थी।

जिससे वह बच गईं। पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा।

उन्होंने बताया कि ये भवन उनके दादा के समय का था। घर पर उनके दो भाई और मां-बाप रहते हैं। घर ढ़ह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है। यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है।

उन्होंने कहा खुशकिस्मती रही कि हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते। आश्रय छीन जाने के बाद गांव के लोगों ने उन्हें अपने घर में शरण दी है।

जरा इसे भी पढ़े

भारी बारिश के कारण सड़क पर फंसे एमएलए, बिजली व संचार व्यवस्था ठप
सीएम ने दिए आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर लाने के निर्देश
जुम्मा गांव में अतिवृष्टि से भारी तबाही, पांच लोगों के शव बरामद