25 thousand prize crooks arrested
देहरादून। 25 thousand prize crooks arrested स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के 25 हजार इनामी बदमाश सतेंद्र उर्फ मुखिया निवासी सुंहैड़ा बागपत को हरिद्वार के ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया है।
सतेंद्र उर्फ मुखिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किरठल गैंग के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल का शार्प शूटर है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हत्या, लूट व गैंगस्टर के 24 मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शातिर अपराधियों ने यूपी में गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार व देहरादून में शरण ली हुई है।
उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी के बागपत जिले का एक कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल गैंग का सदस्य सतेंद्र उर्फ मुखिया जिसके खिलाफ बागपत के थाना रमाला में हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह 25 हजार का इनामी बदमाश है, गत कुछ दिनों से हरिद्वार-देहरादून में आना जाना कर रहा है।
सूचना पर एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार स्थित ज्वालापुर क्षेत्र के अहबाब नगर से इनामी अपराधी मुखिया को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुखिया के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि बदमाश धर्मेंद्र किरठल के बेटे अमन के खिलाफ जिला देहरादून के थाना डोईवाला में डकैती, हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है।
इस मामले में वह जिला कारागार देहरादून में बंद है। अमन की रिहाई के लिए सतेंद्र मुखिया लगातार पैरवी कर रहा था। इसी सिलसिले में वह मुकदमे से संबंधित गवाहों को प्रभावित करने के उद्देश्य से बार-बार देहरादून व हरिद्वार आता जाता रहता थ
एसएसपी ने बताया कि सतेंद्र उर्फ मुखिया के खिलाफ मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत व एनसीआर क्षेत्र में हत्या लूट व गैंगस्टर के 24 मुकदमे जबकि इसके साथी धर्मेंद्र किरठल पर 50 मुकदमे दर्ज हैं।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड ट्रैवल डायरी के सफल आयोजन पर पर्यटन मंत्री ने दी बधाई
156 स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण वितरित
प्रेमधाम की सेविकाओं को किया सम्मानित, वृद्ध महिलाओं को बांटी मिठाई