निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 110 को परामर्श दिया

110 advised in free health camp

110 advised in free health camp

दार-ए-अरकम एजुकेशनल सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

देहरादून। 110 advised in free health camp दार-ए-अरकम एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से मदरसा दार-ए-अरकम आजाद काॅलोनी में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फोटाॅन अस्पताल के डाक्टरों ने 110 मरीजों को परामर्श के बाद मुफ्त दवाई वितरित की।

वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एस आसिफ, डाॅ. शिवराज, डाॅ. वैभव, डाॅ. एनजे सना, पूजा, जाकिर हुसैन, जुबेर अहमद, मोहम्मद फैजान, दामिनी, सूरज कुमार ने परामर्श देकर दवाई दी।

मदरसा अध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मौलाना मोहम्मद शाहनजर, तौसीफ खान, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, सुहेल मलिक, अबू बकर, अबूजर, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।

सचिव मोहम्मद शाहनजर ने कहा कि संस्था हर रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करने पर विचार कर रही है। जिससे आसपास के लोगों को लाभ मिल सकेगा।

जरा इसे भी पढ़े

मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर , दो की मौत, 11 घायल
कई बार की गयी मेरी सरकार गिराने की कोशिश : मुख्यमंत्री
इशात-उल-उलूम के संस्थापक मौलाना यामीन का इंतकाल