लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या की पुष्टी की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी कि जमालुद्दीन के परिवार के लोगों की हत्या हो गई। हत्याओं से पूरे इलाके में सनसनी पफैल गई और मौके पर हजारो की भीड़ इकट्टा है। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुँच गई।
अमेठी के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के दो महिलाएं व आठ बच्चों के गला को रेत कर हत्या कर दी है। महिलाओं व बच्चों का गला रेता गया है जबकि परिवार के मुखिया जमालुदीन का शव घर के एक कमरे में पफांसी से लटका मिला। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। गांव वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का मालूम हो रहा है।