11 Kanwariyas injured as truck overturns
देहरादून। 11 Kanwariyas injured as truck overturns कांवड यात्रियों के ट्रक पलटने से 11 कांवड यात्री घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। आज प्रातः कांवड यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक, जो रानी पोखरी से ऋषिकेश की तरफ आ रहा था, नटराज चैक से लगभग 3-4 किलोमीटर पहले रानीपोखरी की तरफ काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने की सूचना कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को प्राप्त हुयी।
उक्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश तथा थाना रानीपोखरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर घायल कांवड यात्रियों को उपचार हेतु ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुया कि ट्रक जिसमें कुल 28 कावड़ यात्री सवार थे, रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर काली मन्दिर के पास अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रक सवार 11 कांवड़ियों को हल्की चोटें आयी है। शेष लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। घायलों ने अपने नाम सनी पुत्र ओमप्रकाश, शेखर पुत्र राजेंद्र, प्रवीण पुत्र सतपाल, तरसेन पुत्र रंजीत, रवि पुत्र गुरुविन्दर, रोहित पुत्र सुभाष, वंश पुत्र सिकंदर, विक्रम पुत्र जसपाल,सावन पुत्र सुमेर चंद, रजत पुत्र भगवान दास, नितिन सभी निवासी ग्राम सीमन, जिला कैथल, हरियाणा बताया।
जरा इसे भी पढ़े
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा कांवड़ियों का ट्रक, तीन की मौत, 14 गंभीर
बहादराबाद में कांवड़ियों ने बस में की तोड़फोड़
मुख्यमंत्री ने शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत








