जम्मू। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को हमने 1971 में तोड़ा था लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान टूटेगा। इस बार हम नहीं तोड़ेंगे बल्कि वो खुद ही टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान याद रखे की कि इस बार युद्ध हुआ तो उसके 10 टुकड़ें होंगे। गुह मंत्री राजनाथ ने यह बात जम्मू काश्मीर के कठुआ में शहीदों के सम्मान समारोह में कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सहारे जम्मू कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकता।
आतंकवाद बहादुर लोगों का हथियार नहीं बल्कि कायरों का हथियार है। राजनाथ ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया, हमारे प्रधानमंत्री वहां दोस्ती का हाथ बढ़ाने गए थे लेकिन उन्होंने सीजफायर का उल्लंघन कर दियाद्य उसने पठानकोट और उरी जैसे हमले करके हमारे भरोसे को तोडा हैद्य इसलिए अब भारत आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगाद्य भले ही पकिस्तान ने 4-4 बार हिंदुस्तान के ऊपर अटैक किये हों, पर हर बार भारतीय जवानों ने उनके दांत खट्टे किये हैं। आईएसआईएस देश के लिए खतरा नहीं और मैं यह केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में बोल रहा हूंद्य आतंकवाद बहादुरों का नहीं कायरों का हथियार होता है।