10 percent reservation benefits
देहरादून। देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) छात्रों को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ ( 10 percent reservation benefits ) नहीं मिल पाएगा। बार-बार निदेशालय को पत्र लिखने के बाद भी कोई जवाब न मिलने के बाद कॉलेजों ने मेरिट जारी करने का फैसला लिया है।
दूसरी ओर, एमकेपी और डीबीएस कॉलेज ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पांच को पहली सूची डीएवी में बीए, बीएससी और बीकॉम की पहली मेरिट पांच जुलाई को जारी की जाएगी। मेरिट में चयनित छात्रों के दाखिले आठ जुलाई से शुरू हो जाएंगे।
इससे पहले फॉर्म भरने वाले छात्रों को तीन और चार जुलाई को त्रुटि सुधार का समय दिया है। प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि 4,845 छात्रों ने ऑनलाइन और 6,512 छात्रों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया है।
आवेदनपत्र मुख्य कार्यालय से खरीद सकते हैं
कुल 11,357 छात्रों ने फॉर्म भरा है। मीडिया प्रभारी डॉ. हरि ओम शंकर ने बताया कि पांच जुलाई से प्रवेश के लिए आवेदनपत्र मुख्य कार्यालय से खरीद सकते हैं। मेरिट लिस्ट में आए हुए छात्र अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ आठ जुलाई से महाविद्यालय पहुंचें।
एसजीआरआर में बीए, बीएससी दाखिलों की पहली सूची तीन जुलाई को जारी की जाएगी। कॉलेज प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि 3011 छात्रों ने दाखिले के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से बीएससी के लिए 1698 छात्र और बीए के लिए 1313 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
तीन को मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी करने के बाद कॉलेज प्रशासन दस जुलाई से दाखिले शुरू करेगा। दूसरी ओर, कॉलेज ने बीते रोज से एमए, एमएससी दाखिलों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कराए जा सकते हैं।
दाखिलों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई
एमकेपी मेें बीए, बीएससी और बीकॉम दाखिलों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. साधना गुप्ता ने बताया कि अभी तक बीए के लिए 1107, बीकॉम के लिए 424 और बीएससी के लिए 366 पंजीकरण हो चुके हैं। जो छात्राएं अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाई हैं, वह सात जुलाई तक पंजीकरण करा सकती हैं।
इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।डीबीएस में नए सत्र के दाखिलों के लिए फॉर्म भरने की तिथि पांच जुलाई तक बढ़ा दी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि अभी तक 3897 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।
इनमें बीए में 1241, बीएससी सीबीजेड में 720, बीएससी पीसीएम में 1354, बीएससी पीएमडी में 223, बीएससी पीएमजी में 215, बीएससी बीजेडजी में 144 छात्रों के पंजीकरण शामिल हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
आयुष्मान योजना से दो अस्पताल बाहर, 10 निलंबित
साडा व एमडीडीए के जटिल मानकों में ढील प्रदान की जाए
हॉस्टल में 10वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत