मलकानगिरी एनकाउंटर पर माओवादियों ने दी टेप जारी कर दी चेतावनी

मालकानगिरी । माओवादियों ने मालकानगिरि में पुलिस आपरेशन का  बदला लेने की चेतावनी दी है। आंध््र- ओडिशा बोर्डर जोनल कमेटी की महिला नेता भूमिका उपर्फ जगदम्बी ने मीडिया के लिए एक आडियो टेप जारी कर यह ध्मकी दी है। इस आडियो टेप में उन्होंने आरोप लगाया है कि एनकाउंटर में माओवादियों के साथ साथ 8 निरीह लोगों की भी पुलिस ने हत्या की है। उन्होंने दावा किया कि माओवादी नेता आरके सुरक्षित हैं तथा वह अंडरग्राउंड हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किये गये इस  आपरेशन का कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया है कि इस आपरेशन में अनेक वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौत हुई है ।
उल्लेऽनीय है कि गत 24  अक्तूबर  को मालकानगिरि के चित्रोकोंडा थाना क्षेत्रा में  ओडिशा पुलिस व आंध््र प्रदेश ग्रे-हाउंड जवानों द्वारा संयुत्तफ आपरेशन में 30 माओवादियों की मौत हुई थी ।