नोकिया फिर लौटा बजार में एक नई सोच के साथ

Nokia

2017 से शुरू हुआ नोकिया का स्मार्टफोन जो शानदार कमबैक के साथ नोकिया स्मार्टफोन तीन रंग के व्हाइट एवं सिल्वर, वैरिएंट ब्लैक लाॅन्च हो रहा हैं जो मेंटल बाॅडी पतले ग्लाॅसीक लुक के साथ बाजार में आएगा। ये बेजल लेस सेल्फी कैमरा के साथ नोकिया लोगो प्लस हो सकता हैं।
इसके डिवाइस के फ्रंट पैनल पर होम बटम दिया गया है। नोकिया स्मार्टफोन में 5,3 इंच का डिस्प्ले हैं जिस पर काॅनिंग गोरिल्ला ग्लास पांच प्रोटेक्शन, नाोकिया स्नैपडैªगन 835 चिप के प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम होगा। नोकिया में 6 इंच की स्क्रीन हैं जिनकी रिजाॅल्यूश 1080-1920 फिक्सल प्रोसेसर की है।
हम बात करे तो नोकिया स्मार्टफोन में 431 चिपस और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी साथ में 5 डुअल वाला सिम एवं उसकी मैमोरी 129 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। डिटेक्शन, डुअल टोन एवं 8 मेगेफिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा के साथ दिया गया है। नोकिया स्मार्टफोन में बेहतर साउंड के साथ बजार में उतार रहा है।