जम्मू । शोपियां में हुर्रियत नेता के घर छापेमारी को लेकर लोगों ने गुरूवार को हिंसक प्रदर्शन किए जिसके चलते कईं लोग घायल हो गये। शोपियां जिले के चीतरागाम गांव में तारीक-ए-हुर्रियत के जिला प्रधान मोहम्मद युसूफ फलाही के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने पर लोग भघ्क उठे तथा सघ्कों पर निकलकर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की तथा आघदी समर्थक व देश विरोधी नारे भी लगाए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया। इस दौरान कई लोग घायल होे गये। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
पुलिस के अनुसार फलाही दर्जनों देश विरोधी रैलियों में भाग ले चुका था और इससे पहले भी वह गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उसे हाल ही में भगोघ अपराधी घोषित कर चुकी है। इसी दौरान पास के ही मूल्लू गांव से भी झड़पों की सूचना प्राप्त हो रही है।