हाॅकी- भारतीय जूनियर टीम ने मेजबान स्पेन को 3-1 से हराया

नई दिल्ली । चार देशों के आमंत्रण हाॅकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम ने मेजबान स्पेन को 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही राउंड रोबिन चरणों के बाद भारत अंक तालिका में शीर्ष पर आ गया है। भारत ने मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम पर दबाव बनाये रखा। मैच के पांचवें मिनट में ही परविंदर सिंह ने गोल कर भारत को पहली सफलता दिलायी।
इसके बाद मैच के 16वें मिनट में गेरार्ड गारसिया ने गोल कर स्पेन को बराबरी पर ला दिया। हाॅफ टाइम के ठीक पहले मैच के 30वें मिनट में  नीलकंठ शर्मा ने गोल कर भारत को दूसरी सफलता दिलायी।  दूसरे हाॅफ में भारत ने फिर से आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 41वें मिनट में अरमान कुरैशी ने गोल कर भारत को तीसरी सफलता दिलायी और स्कोर 3-1 हो गया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और भारत ने यह मैच 3-1 से जीत लिया।