राज्यों के विकास को हरसंभव मदद देगा केंद्रः प्रधानमंत्री

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि राज्यों के बीच विकास की स्पर्धा हो और केंद्र सरकार राज्यों को आगे आने के लिए हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है। छत्तीसगढ़ को भरपूर मदद का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि 50 साल बाद जब कोई आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ आएगा तो नया रायपुर देख कर लगेगा कि भारत का एक छोटा सा राज्य क्या कमाल कर सकता है।
प्रधानमंत्री मंगलवार को यहां छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 साल पहले जब छत्तीसगढ़ बना तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह नक्सल प्रभावित राज्य आगे चलकर भारत के अन्य राज्यों के साथ विकास की दौड़ में टक्कर लेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। टूरिज्म कम निवेश पर ज्यादा रोजगार देता है। मुझे विश्वास है कि यह सपना पूरा होगा और वह भी रमन सिंह के नेतृत्व में।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भविष्य का बड़ा टूरिज्म डेस्टिनेशन है। टूरिज्म में चाय बेचने वाले को भी रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की चैथी पारी की ओर मोदी ने मंच से इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने जो सपना मुख्यमंत्री के रूप में देखा है वह डा. रमन के नेतृत्व में ही पूरा होगा।