रुद्रपुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रताप शाह ने बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के बकायेदारों के हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोट लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैंकों में लंबी लाइनों को कम करने की कोशिश की जाएं। कहा कि ग्राहकों की परेशानी से बचाने की हर संभव कोशिश बैंक अधिकारी करें। बैठक में स्टेट बैंक के रीजनल प्रबंधक मुकेश अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक प्रशासन आदर्श कुमार अग्रवाल, एसडीएम किच्छा नरेश कुमार, एसडीएम बाजपुर पूरन सिंह राणा, एसडीएम रुद्रपुर पंकज उपाध्याय, एसडीएम काशीपुर दयानंद सरस्वती, जसपुर युक्ता मिश्रा, एसडीएम खटीमा विजयनाथ शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर एनएस नबियाल आदि मौजूद थे।