भाजपा-अकाली दरार अमरेन्द्र का एक मीठा सपना

चंडीगढ़।  शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को कांग्रेस व कैप्टन अमरेन्द्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा व शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन में दरार केवल कैप्टन के विचारों में है। अकाली दल के महासचिव व सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा कि यह विचार कैप्टन अमरेन्द्र का एक मीठा सपना है। उन्होंने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी हर बार अलग अलग घोषणा पत्र जारी करते हैं।
सांझा चुनाव भी लड़ते हैं और सांझी रैलियां भी आयोजित करते हैं। यहां तक कि न्यूनतम सांझा कार्यक्रम भी घोषित करते हैं। ढींढसा ने कहा कि कैप्टन की राजनीतिक समझ दोनों दलों के रिश्ते को लेकर कापफी छोटी है। कैप्टन को अच्छी तरह से समझ जाना चाहिए कि काडर, संगठन, सोच और कार्यशैली अलग अलग होने के बावजूद दोनों दल राजनीतिक क्षेत्र में पूरी तरह से संगठित और परिपक्व हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यह गठबंधन एक बार पिफर कांग्रेस के सामने एक मजबूत चट्टान की तरह खड़ा है। ढींढसा ने कहा कि कैप्टन को पचास साल पुराने अकाली भाजपा गठबंधन की मामूली नोक झोंक की परवाह करने की जरूरत नहीं है। उन्हें इस गठबंधन के टूटने या तोड़े जाने का कोई भ्रम होना भी नहीं चाहिए। दोनों दलों का साथ चोली दामन जैसा है और छोटी मोटी बातों से इस पवित्र बंधन को कोई नुकसान पहुंचने वाला नहीं है।