बिहार के नवादा में रंगदारी को लेकर सिनेमा हाॅल पर बम से हमला, विरोध में सड़क जाम

नवादा । बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अपराधियों ने एक सिनेमा हाॅल पर बमों से हमला कर दिया । हमले की वजह रंगदारी बतायी जा रही है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने यहां बताया कि सोनारपट्टी रोड स्थित एक सिनेमा हाॅल पर अपराधियों ने दो बम पफेंके हैं । तड़के हुयी बम विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । इस बीच सिनेमा हाॅल के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 50 लाख रूपए रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर शिवदयाल विगहा गांव स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे ।

उन्होंने बताया कि पिछले 17 नवंबर को उन्होंने इसका विरोध किया था, जिसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई थी। सिनेमा हाॅल के मालिक ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शिवदयाल विगहा निवासी जीतू सिंह, बद्री सिंह और सतीश सिंह के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कराये जाने से नाराज इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के विरोध में पीड़ित और मुहल्लेवासियों ने लालचैक को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। संतोष का आरोप है कि बार-बार पुलिस से सुरक्षा की मांग किए जाने के बाबजूद उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही है । उन्होंने बताया अपने सौतेले भाइयों के परिवार के साथ लंबे अरसे से उनलोगों का संपत्ति विवाद चल रहा है ।